कांग्रेस ने बाबूजी को किया याद

Jul 06 2025

ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस ने स्वतंत्रता आंदोलन के नायक और पूर्व उपप्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री बाबू जगजीवन की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए फूलबाग स्थित उनके प्रतिमा स्थल पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। 
विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि बाबू जगजीवनराम के रक्षा मंत्री पद रहते हुए भारत ने विश्व में नया इतिहास रचा जब एक बांग्लादेश के रूप में एक नये राष्ट्र का निर्माण हुआ और पाकिस्तान की 90 हजार सैनिकों ने भारत के आगे समर्पण किया था। डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि आधुनिक भारतीय राजनीति में उनके योगदान के लिए उन्हें सदैव यादव किया जाता है।