एक बदमाश पकड़ा, 4 दिन में 5 चोरी व लूट की वारदातें की

Jul 06 2025

ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना पुलिस के हाथ एक शातिर बदमाश लगा है। जब इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो पुलिस भी हैरान रह गई। बदमाश ने शहर में चोरी और झपटमारी की पांच घटनाओं को सिर्फ चार दिन में अंजाम दिया है।
बदमाश साइकिल से आता है और एक्टिवा चोरी करता है। फिर चोरी की एक्टिवा का हुलिया बदलकर बार-बार पुलिस के सामने से गुजर कर झपट्टामारी की वारदात को अंजाम दे रहा था। अब तीन थानों की पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है।
बता दें कि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के कोटेश्वर रोड पर 3 जुलाई की सुबह हनुमान चौराहा निवासी महिला ऋचा गर्ग के साथ वारदात हुई थी। एक्टिवा सवार बदमाश उनके पास आया और झपट्टा मारकर उनका पर्स लूट ले गया था। जिसमें कैश के अलावा मोबाइल व कुछ दस्तावेज भी थे। इसके बाद बदमाश ने शहर में कई वारदातों को अंजाम दिया।
लुटेरा झपट्टा मारकर लूटे गए मोबाइल को एक्टिवा की डिक्की में रखकर चार दिन से घूम रहा था। यहीं उसने गलती कर दी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस उसके पीछे लगी थी। तिघरा के पास एरिया में उसकी लोकेशन पुलिस को मिली जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
पकड़ा गया बदमाश लक्ष्मीगंज निवासी ओम उर्फ सचिन सिंह तोमर है। उसने शुरुआती पूछताछ में बहोड़ापुर में लूट के साथ कंपू क्षेत्र से एक्टिवा चोरी और एक अन्य महिला का पर्स छीनना बताया। ऐसे में पुलिस ने उसे दो दिन की रिमांड पर लिया, तो एक साथ पांच वारदातों का खुलासा हो गया।
पकड़े गए आरोपी का जब पुलिस ने आपराधिक रिकॉर्ड निकलवाया तो पता चला कि बदमाश पेशेवर वाहन चोर है। पिछले वर्ष 2024 में आरोपी को जनकगंज थाना पुलिस ने दो बाइक चोरी के प्रकरण में पकड़ा था। उससे आधा दर्जन चोरी की बाइक मिली थीं।
पुलिस रिमांड में आरोपी ने एक्टिवा चोरी से लेकर बहोड़ापुर, कंपू क्षेत्र में पर्स छीनने तक की पांच वारदातें कुबूल की हैं। उसने बताया कि 1 जुलाई को पहले एक्टिवा चोरी की थी। चोरी के वाहन से वह तिघरा घूमने गया तो वहां एक्सीडेंट होने पर वह घायल हो गया तो उसने गाड़ी वहीं छोड़ दी।
इसके बाद कंपू पहुंचा और पार्किंग से साइकिल चोरी की। इसके बाद साइकिल से जीवाजीगंज पहुंचा और साइकिल वहीं छोडक़र एक्टिवा पार कर दी। इसके बाद एक्टिवा से रात भर घूमा और अगले दिन सुबह होते ही कंपू में कैंसर हॉस्पिटल की नर्स का पर्स छीन लिया। उसके बाद ऋचा गर्ग निवासी हनुमान चौराहा का पर्स झपट ले गया।
सीएसपी केपी अहिरवार ने बताया कि महिला ने झपटमारी करने वाले बदमाश ने रिमांड के दौरान कई वारदात कुबूली हैं। अन्य वारदातों में पुलिस पूछताछ की जा रही है।