एक बदमाश पकड़ा, 4 दिन में 5 चोरी व लूट की वारदातें की

Jul 06 2025
ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना पुलिस के हाथ एक शातिर बदमाश लगा है। जब इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो पुलिस भी हैरान रह गई। बदमाश ने शहर में चोरी और झपटमारी की पांच घटनाओं को सिर्फ चार दिन में अंजाम दिया है।
बदमाश साइकिल से आता है और एक्टिवा चोरी करता है। फिर चोरी की एक्टिवा का हुलिया बदलकर बार-बार पुलिस के सामने से गुजर कर झपट्टामारी की वारदात को अंजाम दे रहा था। अब तीन थानों की पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है।
बता दें कि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के कोटेश्वर रोड पर 3 जुलाई की सुबह हनुमान चौराहा निवासी महिला ऋचा गर्ग के साथ वारदात हुई थी। एक्टिवा सवार बदमाश उनके पास आया और झपट्टा मारकर उनका पर्स लूट ले गया था। जिसमें कैश के अलावा मोबाइल व कुछ दस्तावेज भी थे। इसके बाद बदमाश ने शहर में कई वारदातों को अंजाम दिया।
लुटेरा झपट्टा मारकर लूटे गए मोबाइल को एक्टिवा की डिक्की में रखकर चार दिन से घूम रहा था। यहीं उसने गलती कर दी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस उसके पीछे लगी थी। तिघरा के पास एरिया में उसकी लोकेशन पुलिस को मिली जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
पकड़ा गया बदमाश लक्ष्मीगंज निवासी ओम उर्फ सचिन सिंह तोमर है। उसने शुरुआती पूछताछ में बहोड़ापुर में लूट के साथ कंपू क्षेत्र से एक्टिवा चोरी और एक अन्य महिला का पर्स छीनना बताया। ऐसे में पुलिस ने उसे दो दिन की रिमांड पर लिया, तो एक साथ पांच वारदातों का खुलासा हो गया।
पकड़े गए आरोपी का जब पुलिस ने आपराधिक रिकॉर्ड निकलवाया तो पता चला कि बदमाश पेशेवर वाहन चोर है। पिछले वर्ष 2024 में आरोपी को जनकगंज थाना पुलिस ने दो बाइक चोरी के प्रकरण में पकड़ा था। उससे आधा दर्जन चोरी की बाइक मिली थीं।
पुलिस रिमांड में आरोपी ने एक्टिवा चोरी से लेकर बहोड़ापुर, कंपू क्षेत्र में पर्स छीनने तक की पांच वारदातें कुबूल की हैं। उसने बताया कि 1 जुलाई को पहले एक्टिवा चोरी की थी। चोरी के वाहन से वह तिघरा घूमने गया तो वहां एक्सीडेंट होने पर वह घायल हो गया तो उसने गाड़ी वहीं छोड़ दी।
इसके बाद कंपू पहुंचा और पार्किंग से साइकिल चोरी की। इसके बाद साइकिल से जीवाजीगंज पहुंचा और साइकिल वहीं छोडक़र एक्टिवा पार कर दी। इसके बाद एक्टिवा से रात भर घूमा और अगले दिन सुबह होते ही कंपू में कैंसर हॉस्पिटल की नर्स का पर्स छीन लिया। उसके बाद ऋचा गर्ग निवासी हनुमान चौराहा का पर्स झपट ले गया।
सीएसपी केपी अहिरवार ने बताया कि महिला ने झपटमारी करने वाले बदमाश ने रिमांड के दौरान कई वारदात कुबूली हैं। अन्य वारदातों में पुलिस पूछताछ की जा रही है।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
प्रदेश के 50 प्रतिशत ग्रामों को जोड़ेंगे दुग्ध नेटवर्क से : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने डॉ. मुखर्जी के विचार को किया है क्रियान्वित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मंशानुरूप भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी और अधिक भव्य रूप में निकाली जाएगी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बौद्ध धर्मगुरु श्री दलाई लामा को जन्म वर्षगांठ की बधाई दी
राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन उज्जैन में 10 जुलाई को होगा
वनवासियों के कल्याण के लिए करें सभी प्रबंध - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे उद्योग जगत से सीधा संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. अनिल दवे की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री अमृतलाल वेगड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. जगजीवन राम को श्रद्धांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से रविवार को खजुराहो सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा ने सौजन्य भेंट की।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये ऑनलाइन आवेदन एवं नामांकन की प्रक्रिया शुरू
मांडू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही पर संस्था प्रभारी चिकित्सक निलंबित
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -