भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का किया स्वागत

Jul 06 2025

ग्वालियर। इस्कॉन मंदिर द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा जिसमें भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा मईया की जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर 40 फीट ऊंचे रथ पर भक्तों को दर्शन के लिए शहर में जीवाजी क्लब से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों होती हुई गोयल वाटिका लश्कर पहुंची। जगह जगह पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
श्री वैश्य गरिमा मंच ग्वालियर द्वारा रथ यात्रा का लोहिया बाजार ऊंट पुल के पास भव्य स्वागत किया। जिसमें भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर फूलों की बारिश के साथ पूजा अर्चनाकर आरती के साथ प्रसादी वितरण की गई। इस अवसर पर श्री वैश्य गरिमा मंच के अनूप अग्रवाल, प्रदेश प्रभारी अशोक गर्ग, रवि गर्ग, अनिल जैन, नंदकिशोर अग्रवाल, रामनाथ अग्रवाल, पवन सिंघल, गोपालदास जैन, सुरेंद्र अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, किशन लाल गुप्ता, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।