राष्ट्रीय ध्वज लगाना मेरी पहली प्राथमिकता: अंजना बंसल

Jul 06 2025

कैलारस। नगर परिषद अध्यक्ष अंजना बृजेश बंसल ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज लगाना मेरी पहली प्राथमिकता है, ताकि आने वाली पीढ़ी में देशभक्ति की भावना और मजबूत हो। इसी उद्देश्य से अलोपी शंकर पहाड़ी पर ध्वजारोहण स्थल के लिए भूमि पूजन किया गया।
कैलारस में एक बार पुन: राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए भूमि पूजन किया गया हैं। यह भूमि पूजन कैलारस की अलोपी शंकर पहाड़ी पर हुआ, आयोजित भूमिपूजन में नगर अध्यक्ष अंजना बंसल ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज लगाना मेरी प्राथमिकता में था। इससे पहले के कार्यकाल में वर्ष 2019 में पहली वार राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया था। जिस पर विरोधियो ने राजनीती की मामला भी दर्ज करवाकर झंडे को हटवाया गया था। लेकिन यह मेरी प्राथमिकता में था। 
अंजना बंसल ने कहा कि यह स्थान धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, और यहाँ राष्ट्रीय ध्वज स्थापित कर हम देश के गौरव को एक नई ऊंचाई देंगे। नगर परिषद द्वारा शीघ्र ही ध्वज स्तंभ का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा और स्वतंत्रता दिवस से पूर्व इसे आम जनता को समर्पित करने की योजना है।
इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा अशोक राणावत, सीएमओ अशोक वाल्मीकि, कुलदीप भदौरिया, ब्रजेश बंसल, पार्षद बीरेंद्र सोलंकी, कल्लू कुशवाह, कल्ला राठौर, विनोद पलैया, रवी सिकरवार, कुलदीप गोयनर आदि उपस्थित रहे।