बजरंग भक्त मंडल ने की 820 किलो हरे चारे की गौसेवा

Jul 06 2025

ग्वालियर। बजरंग भक्त मण्डल द्वारा प्रति सप्ताह की जाने वाली गौभोग सेवा के क्रम में इस सप्ताह जनकताल स्थित गौशाला में अपने सदस्यों के सहयोग से 820 किलो हरे चारे की सेवा की गई। इस सप्ताह की सेवा शालिनी त्रिपाठी, गुप्त रूप से, शिवाय मिश्रा, घनश्याम साहू, सन्तोश शिवहरे, राकेश बंसल, दीपक शर्मा, राजीव जादौन के सहयोग से की गई। 
आज की सेवा में आशीष मंगल, राकेश मंगल, अमन गर्ग, रामकिशोर मंगल, विशाल अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, संजीव गुप्ता, दीपक बघेल, सुशील कुशवाह, मधुर अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।