ऑटो सवार बदमाश ने युवक को मारी गोली, पुलिस तलाश में जुटी

Jul 06 2025

ग्वालियर। एक ऑटो सवार बदमाश ने एक बाइक सवार युवक को सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि ऑटो से कट लगने के बाद युवक ने उसका पीछा किया। गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गया, जबकि पेट में गोली लगने से बाइक सवार घायल हो गया है। गोली मारने के बाद बदमाश ऑटो छोडक़र भाग गए, पुलिस की जांच में ऑटो चोरी का निकला  है।
घटना गत रात ग्वालियर के बेहट थाना क्षेत्र की है। घायल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को मामले की सूचना दी। फिलहाल युवक की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने ऑटो सवार हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
गांव गुहिसरपुरा, थाना बेहट निवासी सत्यभान पुत्र रामचरण गुर्जर गत रात गोली लगने से घायल हुआ। जानकारी के अनुसार सत्यभान बाइक से अपने दोस्त सुमित उर्फ करू के घर गया था। वहां से दोनों झिलमिल नदी के पास किसी से मिलने के लिए निकले थे। अभी वे कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सडक़ पर गिर पड़े।
हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर भाग गया। यह देख सत्यभान ने अपनी बाइक से उसका पीछा किया। रावली की घटिया के पास उसने ऑटो के आगे अपनी बाइक अड़ा दी। तभी ऑटो की पिछली सीट पर बैठे एक बदमाश ने कट्टा निकालकर उस पर गोली चला दी। गोली सत्यभान के पेट में लगी और वह घायल होकर सडक़ पर गिर पड़ा।
इसके बाद एक राहगीर ने उसे अपने चारपहिया वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जबकि दोस्त ने उसके परिजनों को सूचना दी। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वह तुरंत अस्पताल पहुंची।
जब पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी की, तो बदमाश जिस ऑटो में सवार थे, उसे रास्ते में छोडक़र भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ऑटो को जब्त कर लिया। जब पुलिस ने ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की, तो पता चला कि यह ऑटो चोरी का है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह ऑटो कब और कहां से चोरी हुआ था।
इस मामले में एसडीओपी बेहट मनीष यादव ने बताया कि बाइक सवार युवक को गोली लगी है। युवक ने बताया कि ऑटो ने उसकी बाइक को टक्कर मारी थी। जब उसने पीछा कर ऑटो को रोका, तो उसमें सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।