ऑटो सवार बदमाश ने युवक को मारी गोली, पुलिस तलाश में जुटी

Jul 06 2025
ग्वालियर। एक ऑटो सवार बदमाश ने एक बाइक सवार युवक को सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि ऑटो से कट लगने के बाद युवक ने उसका पीछा किया। गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गया, जबकि पेट में गोली लगने से बाइक सवार घायल हो गया है। गोली मारने के बाद बदमाश ऑटो छोडक़र भाग गए, पुलिस की जांच में ऑटो चोरी का निकला है।
घटना गत रात ग्वालियर के बेहट थाना क्षेत्र की है। घायल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को मामले की सूचना दी। फिलहाल युवक की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने ऑटो सवार हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
गांव गुहिसरपुरा, थाना बेहट निवासी सत्यभान पुत्र रामचरण गुर्जर गत रात गोली लगने से घायल हुआ। जानकारी के अनुसार सत्यभान बाइक से अपने दोस्त सुमित उर्फ करू के घर गया था। वहां से दोनों झिलमिल नदी के पास किसी से मिलने के लिए निकले थे। अभी वे कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सडक़ पर गिर पड़े।
हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर भाग गया। यह देख सत्यभान ने अपनी बाइक से उसका पीछा किया। रावली की घटिया के पास उसने ऑटो के आगे अपनी बाइक अड़ा दी। तभी ऑटो की पिछली सीट पर बैठे एक बदमाश ने कट्टा निकालकर उस पर गोली चला दी। गोली सत्यभान के पेट में लगी और वह घायल होकर सडक़ पर गिर पड़ा।
इसके बाद एक राहगीर ने उसे अपने चारपहिया वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जबकि दोस्त ने उसके परिजनों को सूचना दी। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वह तुरंत अस्पताल पहुंची।
जब पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी की, तो बदमाश जिस ऑटो में सवार थे, उसे रास्ते में छोडक़र भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ऑटो को जब्त कर लिया। जब पुलिस ने ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की, तो पता चला कि यह ऑटो चोरी का है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह ऑटो कब और कहां से चोरी हुआ था।
इस मामले में एसडीओपी बेहट मनीष यादव ने बताया कि बाइक सवार युवक को गोली लगी है। युवक ने बताया कि ऑटो ने उसकी बाइक को टक्कर मारी थी। जब उसने पीछा कर ऑटो को रोका, तो उसमें सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
सरकार प्रवासी उद्यमियों को निवेश के लिये अनुकूल माहौल देगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का दुबई में अभूतपूर्व स्वागत
मध्यप्रदेश में चल रहा है निवेशकों का यज्ञ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मध्यप्रदेश फिर होगा गौरवान्वित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रविवार को दुबई स्थित होटल ताज पहुंचने पर लाड़ली बिटिया ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रविवार को दुबई स्थित होटल ताज पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दुबई एयरपोर्ट पहुँचने पर विभिन्न प्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दुबई एयरपोर्ट पहुँचने पर विभिन्न प्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया।
श्रमिकों की सेहत और जागरूकता के लिए श्री पहल शुरू
विद्यार्थियों के लिए सरकार सभी सुविधाएँ उपलब्ध करायेगी : मंत्री डॉ. शाह
श्रीमती निर्मला शर्मा, रीना परमार और विकेश शाह की कहानी बनी प्रेरणा
राज्यपाल श्री पटेल से मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने की सौजन्य भेंट
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -