भंवरपुरा थाना से भागा वाहन चोर दो दिन बाद मिला, दीवान की झपकी लगते ही भाग गया

Jul 06 2025
ग्वालियर। घाटीगांव सर्कल स्थित भंवरपुरा थाना परिसर से एक वाहन चोरी का संदेही भाग गया था। तीन दिन पहले इस संदेही को वाहन चोरी के शक में पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन उसे कोर्ट में पेश नहीं किया गया। यह भी सामने आया है कि पूछताछ के दौरान उसने कुछ चोरी के वाहनों से संबंधित अहम सुराग भी दिए थे।
शुक्रवार की रात करीब 2 बजे जब थाना के पूछताछ कक्ष की निगरानी कर रहे पुलिसकर्मी रामअवतार सोलंकी को झपकी लगी, तो छोटू आदिवासी मौके से फरार हो गया। सुबह 3 बजे जब दीवान की नींद खुली, तो उसने देखा कि छोटू आदिवासी थाना में मौजूद नहीं है। इसके बाद थाना प्रभारी दीपक भदौरिया को तुरंत सूचना दी गई। पुलिस ने उसे जंगल से लेकर शहर तक तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला। बाद में वह भितरवार में मिला, जहां परिजन उसे खुद थाना पुलिस के पास छोड़ गए।
तीन दिन पहले भंवरपुरा थाना पुलिस ने वाहन चोरी के संदेह में भंवरपुरा निवासी छोटू आदिवासी को हिरासत में लिया था। पुलिस ने उसे थाना लाने के बाद कोर्ट में पेश नहीं किया और लगातार तीन दिन तक उससे पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान उसने कुछ अहम जानकारियां भी दीं, जिससे चोरी के वाहनों के संबंध में सुराग मिले। हालांकि पुलिस ने उसे अभी तक अपनी गिरफ्तारी सूची में दर्ज नहीं किया था।
छोटू आदिवासी के थाना से लापता होने के बाद पुलिस और परिजनों ने उसे जंगल में तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। भंवरपुरा और आसपास का क्षेत्र घने जंगल से घिरा हुआ है, जहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं मिलता।
इस घटना से पुलिस की चिंता इसलिए भी बढ़ गई थी, क्योंकि कुछ समय पहले भी जुए के संदेह में एक युवक को बिजौली में पकड़ा गया था, जो बाद में जंगल में भाग गया और उसकी लाश दो दिन बाद जंगल में मिली थी।
पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया था कि वह दो दिन में छोटू को तलाश कर सुरक्षित वापस ले आएगी। इसी दौरान परिजनों को सूचना मिली कि छोटू भितरवार में किसी रिश्तेदार के यहां पहुंच गया है। सूचना मिलने पर परिजन उसे लेकर थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
सरकार प्रवासी उद्यमियों को निवेश के लिये अनुकूल माहौल देगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का दुबई में अभूतपूर्व स्वागत
मध्यप्रदेश में चल रहा है निवेशकों का यज्ञ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मध्यप्रदेश फिर होगा गौरवान्वित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रविवार को दुबई स्थित होटल ताज पहुंचने पर लाड़ली बिटिया ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रविवार को दुबई स्थित होटल ताज पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दुबई एयरपोर्ट पहुँचने पर विभिन्न प्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दुबई एयरपोर्ट पहुँचने पर विभिन्न प्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया।
श्रमिकों की सेहत और जागरूकता के लिए श्री पहल शुरू
विद्यार्थियों के लिए सरकार सभी सुविधाएँ उपलब्ध करायेगी : मंत्री डॉ. शाह
श्रीमती निर्मला शर्मा, रीना परमार और विकेश शाह की कहानी बनी प्रेरणा
राज्यपाल श्री पटेल से मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने की सौजन्य भेंट
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -