भ्रष्ट नौकरशाही, कमीशनखोरी ने ग्वालियर की दशा और दिशा दोनों को संकट में डाल दिया है: प्रवीण पाठक

Jul 05 2025
ग्वालियर। पूर्व विधायक एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रवीण पाठक ने विकास की दौड़ में ग्वालियर के लगातार पिछड़ते जाने एवं उच्च शिक्षित युवा पीढ़ी के शहर से पलायन बढऩे पर गहन क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा है कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं शहरवासियों को इस संबंध में दलगत सीमाओं एवं व्यक्तिगत मतभेदों से ऊपर उठकर शहर विकास के लक्ष्य को सर्वोपरि रख इस संबंध में आत्मचिंतन करना होगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट नौकरतंत्र, कमीशनखोर ब्यूरोक्रेसी, धनपिपाशु नेताओं और उन्हें संरक्षण देने वाली अदृश्य शक्तियों के गठजोड़ ने ग्वालियर का बेड़ा गर्क कर दिया है।
पूर्व विधायक श्री पाठक ने फेसबुक आईडी पर जारी वीडियो में कहा कि सार्वजनिक मंच से ग्वालियर के इंदौर की तुलना में काफी ज्यादा पिछड़ जाने पर विधवा विलाप करने मात्र से ग्वालियर के विकास की प्रक्रिया पटरी पर नहीं आएगी बल्कि निजी स्वार्थ एवं वास्तविकता से अवगत होने के बावजूद अपनों को बचाने की प्रवृत्ति छोडऩे से ही ग्वालियर के स्वर्णिम भविष्य की कुछ दिशा बनेगी। उन्होंने कहा कि पहली बरसात ही न झेल सकी शहर की एक नवनिर्मित सडक़ पर बने कुआंनुमा गड्ढों एवं गाजापट्टी जैसी सुरंगों ने हमारे महान शहर की सिर्फ जगहंसाई ही नहीं की है बल्कि जीरो टॉलरेंस के सरकारी दावों की पोल भी खोल दी है।
उन्होंने सवाल किया कि स्मार्ट सिटी, नगर निगम एवं साडा के प्रोजेक्टों में अब तक हजारों करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद ग्वालियर शहर के लोगों को क्या मिला? इस जनधन का एक बड़ा हिस्सा किसकी जेब में गया? आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी कुछ समय के लिए ग्वालियर में पदस्थ रहते हैं, चापलूसी से अपनी कुर्सी बचाकर बेशर्मी से घी पीते हैं और उसके बाद नए जिले में मलाईदार पोस्टिंग पर चले जाते हैं। जीएसटी और जबरिया टैक्स वसूली से एकत्र की गई जनता की मेहनत की कमाई का धन स्मार्ट सिटी की बेहूदा राजनीति से प्रेरित प्लानिंग में बर्बाद कर दिया गया, जबकि शहर आज भी वहीं की वहीं खड़ा है।
ना शहर को प्रतिदिन पीने का पानी मिला और न रोडें बन पाईं, न रोजगार आ पाया, न बिजली का संकट मिट पाया पर पैसा पूरा खर्च हो गया। पूर्व विधायक पाठक ने पूछा कि कहां गए वे जिम्मेदार अधिकारी, क्या जनता के लिए प्रतिबद्ध कोई सत्ताधीश मप्र के गठन से पहले तक प्रदेश की राजधानी और इंदौर व भोपाल के मुकाबले सबसे बड़ा और अत्याधुनिक शहर रहे ग्वालियर की इस बदहाली का सेहरा अपने सिर बांधेगा। उन कथित लोकप्रिय जनप्रतिधियों को शर्मदार बनकर अपनी जिम्मेदारी कुबूल करना ही होगी जो इस शहर को वॉशिंगटन बना रहे थे।
स्वर्णरेखा को टेम्स नदी में बदलकर यहां नौकायन कराने के दिवास्वप्न दिखा रहे थे, क्या कोई उनसे कोई प्रश्न पूछेगा कि क्या हुआ हजारों करोड़ रुपये का। पूर्व विधायक पाठक ने बेबाक अंदाज में कहा कि मरना तो हमारा, आपका है जिनकी पीढिय़ाँ यहीं रही हैं और आगे भी यहीं रहेंगी। उन्होंने कहा कि आज हमारी नई पीढ़ी जो पढ़ लिख गई है वो ग्वालियर में रहने को राजी नहीं हैं। कोई भी रोजगार के अवसर नहीं हैं न सुविधाएं आखऱि किस दिशा में जा रहा है हमारा अपना शहर जिससे हमारी पहचान है ? उन्होंने कहा कि इन्हीं सवालात पर आज आत्ममंथन, विश्लेषण और हम समेत सभी को अपने गिरेबान में झांकने और ग्वालियर के प्रति अपना फर्ज निभाने की जरूरत है।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का दुबई में अभूतपूर्व स्वागत
मध्यप्रदेश में चल रहा है निवेशकों का यज्ञ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मध्यप्रदेश फिर होगा गौरवान्वित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रविवार को दुबई स्थित होटल ताज पहुंचने पर लाड़ली बिटिया ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रविवार को दुबई स्थित होटल ताज पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दुबई एयरपोर्ट पहुँचने पर विभिन्न प्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दुबई एयरपोर्ट पहुँचने पर विभिन्न प्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया।
श्रमिकों की सेहत और जागरूकता के लिए श्री पहल शुरू
श्रीमती निर्मला शर्मा, रीना परमार और विकेश शाह की कहानी बनी प्रेरणा
राज्यपाल श्री पटेल से मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने की सौजन्य भेंट
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -