पुलिस ने 515 मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौपा

Jul 05 2025

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल ने पिछले छह माह में गुम हुए 515 मोबाइल खोज निकाले हैं। किसी का मोबाइल रास्ते में गिर गया था, तो किसी का शादी समारोह या किसी अन्य जगह गुम हो गया था। लोगों ने मोबाइल के वापस मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। इन मोबाइलों की कीमत लगभग 1.30 करोड़ बताई गई है। जब इन्हें मोबाइल वापस मिले तो इनके चेहरे खिल उठे। इन लोगों को पुलिस कंट्रोल रूम में बुलाया गया। 
एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि साइबर सेल प्रभारी रजनी सिंह रघुवंशी और उनकी टीम ने देश के अलग-अलग राज्यों से यह मोबाइल खोज निकाले हैं।
साइबर सेल प्रभारी रजनी सिंह रघुवंशी ने बताया कि सीइआइआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल सबसे अच्छी व्यवस्था है। अगर मोबाइल गुम होता है तो इस पर आइएमइआइ नंबर के जरिये शिकायत रजिस्टर्ड करा सकते हैं। जैसे ही मोबाइल चालू होगा तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना मिलेगी।
साइबर सेल ग्वालियर ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम जांच की तो उक्त मोबाइल दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात और उत्तर प्रदेश के शहरों में एक्टिव पाए गए। साइबर क्राइम सेल ने आईएमईआई नंबर के आधार पर इन्हें ट्रेस कर पुलिस टीमों के जरिए वहां से बरामद किया। पुलिस ने बताया कि ज्यादातर मोबाइल आईएमईआई नंबर के आधार पर ट्रेस किए गए हैं।