डीएसओ ने खराब रिजल्ट पर किया प्रदर्शन

Jul 05 2025

ग्वालियर। डीएसओ ने स्नातक थर्ड ईयर के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को सुधारने और छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कॉपियां दिखाए जाने की मांग को लेकर जीवाजी विवि में प्रदर्शन किया और विवि के कुलपति डॉ. राजकुमार आचार्य के नाम ज्ञापन परीक्षा नियंत्रक राजीव मिश्रा को सौंपा। 
संगठन ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि रिजल्ट तैयार करने में हुई गड़बड़ी की जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया कि कॉपियों की जांच करवाएंगे। 
बता दें कि बीएससी थर्ड ईयर की परीक्षा में फिजिक्स और मैथ में सबसे ज्यादा छात्र फेल हुए हैं। साइंस कॉलेज में 100 से अधिक छात्र फेल हैं, यही स्थिति दूसरे कॉलेजों के छात्रों की है। छात्रों ने कॉपियां फिर से जंचवाने की मांग को लेकर विवि में प्रदर्शन किया था, जिस पर कुछ छात्रों की कॉपियां एक्सपर्ट से जंचवाई गई थीं। एक्सपर्ट ने रिपोर्ट दी कि मूल्यांकन सही हुआ है।