परीक्षा परिणामों में हुई धांधली के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

Jul 05 2025

ग्वालियर। केआरजी कॉलेज में एआईडीएसओ द्वारा बीए, बीएससी, बीकॉम के परीक्षा परिणामों में हुईं धांधली के खिलाफ ज्ञापन दिया गया। परीक्षा परिणामों में देखा गया है कि छात्राओं को प्रोजेक्ट में अनुपस्थित दिखाया गया है जबकि छात्राएं मौखिक परीक्षा के साथ प्रोजेक्ट में उपस्थित रहीं थीं। दूसरी तरफ एक ही विषय में कई छात्राओं को पूरक दी गई है। 
2 जुलाई को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्राएं अपनी समस्या लेकर जब प्रशासन के पास गई तब प्रशासन का रवैया काफी उदासीन रहा और उन पर पैसे भरने का दबाव बनाया गया। जब छात्राओं ने इसका विरोध किया और कॉपी चेक करवाने की बात कहीं, इस पर प्रशासन द्वारा उनकी कॉपीयाँ रद्दी में बैच देना का उत्तर दिया गया। 
अत: सभी छात्राएं मिलकर प्राचार्या के पास गयी और नारेबाजी के साथ अपनी बात रखी। इस पर प्राचार्या द्वारा छात्राओं को सोमवार तक कॉपी चेक करवाने व प्रोजेक्ट में हुई गडबड़ीयों को सुधारने का आश्वासन दिया गया है। यदि सोमवार तक इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो छात्राएं आंदोलनरत रहेंगीं।