स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर भाविप ने श्रद्धाजलि अर्पित की

Jul 05 2025

ग्वालियर। स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत द्वारा चेतक पुरी विवेकानंद मूर्ति चौराहे पर अनूप अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल एवं रवि गर्ग द्वारा मां भारती, स्वामी विवेकानंद की123वी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की।
भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत के उपस्थित सदस्यों द्वारा विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द की123वी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। 
इस अवसर पर उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं के लिए कहा था उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए वे युवाओं में आशा और उम्मीद देखते थे। इस दौरान सहयोग शाखा, सम्पर्क शाखा, शिवाजी शाखा, विवेकानंद शाखा के सदस्य उपस्थित थे। 
कार्यक्रम में राजकुमार गर्ग फतेह बाबा, सुरेंद्र अग्रवाल, गोपालदास जैन, नंदकिशोर अग्रवाल, तुलसीदास वैश्य, रामनाथ अग्रवाल, जयजीव मिश्रा, अशोक हयारण, दिनेश चंद्र बंसल, केएल मंगल, आहूजा आदि उपस्थित थे।