रोटरी क्लब का हर व्यक्ति लग्न, समर्पण और विश्वास के साथ सेवाकार्यों में समर्पित है-विधायक सतीश

Jul 04 2025

ग्वालियर। रोटरी क्लब तेजस ग्वालियर का अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम  आयोजित किया गया। जिसमे रोटरी क्लब के मेंबरों को सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  ग्वालियर पूर्व के विधायक सतीश सिंह सिकरवार एवं मनीष चतुर्वेदी, नरेश जैन उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष राकेश जैन, सचिव चंद्र प्रकाश खंडेलवाल ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतीश सिकरवार ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में क्लब अपनी सेवाएं देता चल रहा है। रोटरी क्लब का हर व्यक्ति लग्न, समर्पण और विश्वास के साथ सेवाकार्यों में समर्पित हे। आपके कार्यों के लिए में स्वयं आपके साथ खड़ा हू और कभी भी मेरी कोई आवश्यकता हो तो में हर समय आपके साथ हूं।
अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम में संस्था के राकेश जैन, चंद्र प्रकाश खंडेलवाल, संजय श्रोतीय, अनुराग कुशवाह, सोहन सिंह चौहान, महेशचंद जैन,अमरीश गुप्ता, विजय खंडेलवाल, जीएस तोमर, आरएन स्वर्णकार,  किशन गुप्ता,  मुनेंद्र यादव, चंदन जायसवाल आदि का सम्मान किया।