धूप-छांव के बीच आंख-मिचौली, उमस कर रही परेशान

Jul 04 2025

ग्वालियर। प्रदेश में लगातार जहां बारिश का दौर जारी है वहीं शुक्रवार सुबह से ही शहर में धूप और छांव के बीच आंख-मिचौली शुरु हो गई थी। सुबह घिरे हुए बादलों से सूर्य देव प्रकट हुए इसके बाद से बादलों का आना-जाना जारी रहा। धूप निकलते ही उमस भरी गर्मी के कारण लोग पसीना-पसीना हो गए। गत दिवस भी धूप और बादल आते-जाते रहे इस दौरान हल्की सी बूंदाबांदी भी हुई। इस कारण उमस भी बढ गई है।