भगवान जगन्नाथ यात्रा 5 जुलाई को, मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्रीगण रहेंगे उपस्थित

Jul 04 2025

ग्वालियर। अंतरराष्ट्रीय कृष्णाभावनामृत (इस्कॉन) के तत्वावधान में पुरी की तरह महानगर ग्वालियर में भगवान जगन्नाथ यात्रा महामहोत्सव-के अंतर्गत भगवान जगन्नाथ यात्रा आज शनिवार  5 जुलाई को 4 बजे जीवाजी क्लब अचलेश्वर मंदिर रोड से निकाली जाएगी।
यात्रा आयोजन समिति के संयोजक देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर रामू ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में राष्ट्रसंत माँ कनकेश्वरी देवी, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद भारत सिंह कुशवाह, मुरैना सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, प्रदेश के अनेक मंत्रीगण एवं इस्कॉन मध्यप्रदेश के जोनल सेक्रेटरी गुरूदेव महामन प्रभु सहित अनेक विशिष्टजन भी उपस्थित रहेंगे।
यात्रा सयोजक रामू तोमर ने बताया कि शनिवार 5 जुलाई की दोपहर 3 बजे सुमधुर कीर्तन व विग्रह पूजा, 4 बजे विशेष पूजन उपरांत भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा प्रारंभ होगी।
उन्होने यात्रा मार्ग के बारे में बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा अचलेश्वर मंदिर रोड स्थित जीवाजी क्लब से प्रारंभ होकर-इंदरगंज,दाल बाजार, लोहिया बाजार,पाटनकर चौराहा, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, डीडवाना ओली, गश्त का ताजिया, नई सडक़, हनुमान चौराहा होते हुए गोयल वाटिका पर संपन्न होगी। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर यात्रा के साथ पैदल चलेंगे। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह धर्मप्रेमी जनता द्वारा रथयात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया जायेगी।