पुलिस ने पकड़े दो नाबालिग, बांकी दहशतगर्द पकड़ से दूर

Jul 03 2025
भितरवार। दहशतगर्दों को पकडऩे के लिए सक्रिय हुई पुलिस ने आपस में झगड़ रहे दो नाबालिगों को पकड़ा है। नगर में दहशत फेलाने वाले अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इन दहशतगर्दों को जल्द पकडऩे की बात एसडीओपी और थाना प्रभारी ने आयोजित पत्रकार वार्ता में कही है। साथ ही इन पुलिस अधिकारियों ने पकड़े गए इन दोनों नाबालिगों को समझाइश देकर छोडऩे की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से नगर में रंगदारी जमाने के लिए कुछ बदमाश बेखौफ होकर खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं। इन दहशतगर्दों द्वारा नगर के मैन तिराहे पर खुलेआम अवैध हथियार लहराए गए। वहीं इसी प्रकार कुछ बदमाशों द्वारा पुराना बस स्टैंड के पास हवाई फायर किए गए। दहशत फेलाने के बाद नरवर मार्ग की ओर अपनी-अपनी मोटरसाइकिलों से भागे इन दहशतगर्दों का एक वीडियो सोसल मीडिया भी वायरल हुआ। जिसमें वे लाठी,बेंत लहराते हुए दिखाई दिए। पुलिस से बेखौफ इन दहशतगर्दों के कृत्य से पूरे नगर में प्रशासन के खिलाफ नारागजी माहौल बना हुआ है। दुकानदार और आमजन में काफी दहशत बनी है।
ऐसी स्थिति को देख दैनिक दर्शन पोस्ट में दहशतगर्दों से थर्राया भितरवार, पुलिस निष्क्रिय, अनहोनी की आशंका शीर्षक नाम से खबर प्रकाशित की थी। खबर के बाद गुरुवार को स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई। और ऐसे दहशतगर्दों को पकडऩे के लिए अपना जाल बिछाया।
नगर में निकले पुलिस कर्मियों को दो नाबालिग आपस में झगड़ते मिले। जिन्हे पुलिस थाने लाया गया। नाबालिगों को पकडऩे के बाद एसडीओपी जितेंद्र नगाइच और थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौर ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित की। जिसमें पूछे जाने पर एसडीओपी श्री नगाइच ने कहा कि सूचना मिलने पर दो नाबालिगों को पकड़ा है। यह दोनों आपस में झगडक़र शांति भंग कर रहे थे। नाबालिग होने पर इन्हे इनके परिजनों को समझाइश देकर छोड़ा जाएगा। वहीं मैन तिराहे पर अवैध हथियार लेकर निकले युवक और पुराना बस स्टैंड के पास हवाई फायर करने बालों को लेकर जब सवाल किया तो एसडीओपी ने कहा कि ऐसे दहशतगर्दों की तलाशी में पुलिस जुटी हुई है। जल्द वे भी गिरफ्त में होंगे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे उद्योग जगत से सीधा संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से रविवार को खजुराहो सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा ने सौजन्य भेंट की।
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -