एमआईटीएस की टीम ने हैकाथॉन में हासिल किया प्रथम स्थान

Jul 03 2025

ग्वालियर। माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ग्वालियर की टीम वृतम ने एबीवी-आईआईआईटीएम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की हैकाथॉन प्रतियोगिता में आपदा प्रबंधन और आपातकालीन प्रतिक्रिया ट्रैक के तहत प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मौर्य ने बताया कि विजेता टीम में युवराज तिवारी, मोक्ष डंडोतिया, सुयश खरे और अंकित गुर्जर शामिल थे। 
टीम का मार्गदर्शन डॉ. नीरज मिश्रा द्वारा किया गया। टीम वृतम ने एक अत्याधुनिक, पूर्णत: स्वायत्त क्वाडकॉप्टर प्रणाली विकसित की है, जो उन्नत इमेज प्रोसेसिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित एल्गोरिदम से सुसज्जित है। यह प्रणाली विमानों के रनवे पर फॉरेन ऑब्जेक्ट डेब्रिस जैसे लौह अवशेष, बाधाएं, गड्ढे या रनवे की क्षति की पहचान करने में सक्षम है, जो उड़ान भरने और लैंडिंग के समय गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं।