बारिश के बाद जलभराव बनी समस्या

Jul 01 2025

ग्वालियर। बारिश के दौर में जलभराव आम समस्या हो गई। जिसे लेकर निगम अफसर गंभीर नहीं हैं। यहां रात के समय में जलभराव के कारण लोगों की नींद तक उड़ गई, पर निगम अफसर आराम से सोते रहे। रातभर में जलभराव के 25 कॉल निगम फायर स्टेशन पर पहुंचे, जहां घरों में जलभराव की शिकायत लोगों के द्वारा की गई। जून माह में बारिश जमकर हो रही है, जिससे अब शहर में जलभराव की समस्या आम हो गई है। 
हालात यह हैं कि न सिर्फ सडक़ों पर जलभराव हो रहा है, बल्कि घरों व बैसमेंट तक में पानी भर रहा है। जिससे लोग रात में अपने घरों में सो तक नहीं पा रहे हैं। बावजूद इसके अफसर जलभराव की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। 
गत देर रात हुई बारिश के कारण हुए जलभराव के निदान के लिए फायर स्टेशन पर करीब 25 कॉल किए गए, लेकिन समस्या का निदान नहीं हो सका।