इनरव्हील क्लब ने 27 अवार्ड्स जीते

Jul 01 2025

ग्वालियर। इनरव्हील क्लब ने 27 अवार्ड्स जीते हैं। क्लब की अध्यक्ष सुधा सुप्ता ने बताया कि बीकानेर में आयोजित असेंबली में जिला अध्यक्ष द्वारा क्लब के साल भर के सेवा कार्यों की समीक्षा की गई और उन्हें अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनरव्हील क्लब ग्वालियर के 15 सदस्यों ने इसमें भाग लिया और क्लब को 27 अवार्ड्स से नवाजा गया है।
इस अवार्ड्स में रत्न पुरस्कार में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके अलावा बेस्ट क्लब अलार्ड, आउटस्टैंडिंग सीसी, पर्यावरण संरक्षण, नेत्र रोग शिविर लगाना, वृद्धा आश्रम को गोद लेना, सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगवाना, रक्तदान शिविर का आयोजन करना आदि श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए। सुधा गुप्ता ने सभी पूर्व अध्यक्षों, क्लब सदस्यों और टीम को धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से क्लब इतने अच्छे कार्य कर पाया है।