जेयू: स्थायी कर्मियों ने नियमितीकरण, सातवें वेतनमान समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Jul 01 2025

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय स्थायी कर्मी कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर मंगलवार को 10 सूत्रीय ज्ञापन कुलसचिव प्रो. राकेश कुशवाह को सौंपा।
अध्यक्ष यतेंद्र शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में मांग की कि तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर स्थायी कर्मियों के नियमितीकरण की कार्यवाही जल्द की जाए, नियमित कर्मचारियों की भांति सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए, अर्जित अवकाश, मेडीकल अवकाश एवं अन्य अवकाश का लाभ भी नियमित कर्मचारियों की तरह दिलाया जाए, इसमें 27 जनवरी 2021 के आदेश को लागू किया जाए। नियमित की तरह मेडीकल चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान शीघ्र किया जाए, स्थायी कर्मी को वृद्धि की गई ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाए, इसका आदेश विश्वविद्यालय प्रशासन पर उपलब्ध है, एचआरए 10 प्रतिशत से कम दिया जा रहा है, इसमें वृद्धि कर लाभ दिया जाए, विवि द्वारा स्थायी कर्मियों का 13 प्रतिशत पीएफ कटौत्रा किया जा रहा है, लिहाजा सेवानिवृत्ति वाले दिन ही एक मुश्त भुगतान किया जाए, 6 सितम्बर 2021 के आदेश पर चतुर्थ श्रेणी के स्थायी कर्मचारियों को नियमित रिक्त पदों पर नियुक्त करने की कार्यवाही शीघ्र की जाए, स्थायी कर्मी को नियमानुसार आवास आवंटन किया जाए और इसमें संघ के अध्यक्ष को बतौर प्रतिनिधि शामिल किया जाए, नियमित कर्मचारी के समान एक्सग्रेसिया का भुगतान दिया जाए। 
कुलसचिव ने संघ से बिंदुवार चर्चा कर विश्वविद्यालय, कार्यपरिषद एवं शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया। वहीं कर्मचारियों की मांगों पर जल्द पत्रावली हो, इसके लिए कुलसचिव एवं संघ की सहमति से तीन कर्मचारियों के नाम प्रस्तावित किए गए, जिनमें कम्पोटर सिंह, प्रतीक दीक्षित एवं कपिल भार्गव शामिल हैं। 
ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह, सचिव द्वारिका प्रसाद झा, संयुक्त सचिव जयराम रजक, कोषाध्यक्ष दिलीप कुशवाह आदि स्थायी कर्मी उपस्थित थे।