आउटसोर्स कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन

Jul 01 2025

ग्वालियर। जिला अस्पताल एवं प्रसूति गृह मुरार के कई आउटसोर्स कर्मचारियों को दो तीन महीने से वेतन भुगतान नहीं किया गया। वहीं 11 माह का एरियर भुगतान भी नहीं किया गया। इतना ही नहीं पूरी ईपीएफ राशि जमा नहीं की गई। वहीं अब राज सिक्यूरिटी फोर्स एलएस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है। रात्रिकालीन ड्यूटी में महिला कर्मचारियों के फोटो खींचे गए हैं। इस पर संघ को आपत्ति है और महिला कर्मचारी अपने आप को असहज महसूस कर रही है। जिसके चलते सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डा. राजेश कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि एजेंसी से एक जून 2025 से अनुबंध किया गया है, लेकिन शुरू से ही उसके कार्य व्यवहार में कई अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं।
 ज्ञापन देने वालों में संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का प्रदेश अध्यक्ष कोमल सिंह सहित अन्य कर्मचारी शामिल हुए।