प्रो.आईके पात्रो को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

Jun 30 2025

ग्वालियर। जेयू के प्राणी विज्ञान अध्ययनशाला के प्रोफेसर आईके पात्रों 40 वर्ष की शानदार सेवा के बाद 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर 30 जून को प्राणी विज्ञान सभागार में भावभीनी विदाई दी गई। 
इस अवसर पर जूटा के अध्यक्ष प्रोफेसर जेएन गौतम ने कहा कि प्रो.आईके पात्रों के कार्यकाल में प्राणी विज्ञान विभाग ने कई कीर्तिमान स्थापित किए। विभाग के प्रति उनके समर्पण व सहजता ने न केवल छात्रों को प्रभावित किया बल्कि शिक्षकों को भी बहुत प्रभावित किया है।
कुलगुरू डॉ. राजकुमार आचार्य ने बतौर मुख्य अतिथि शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते, सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है।
प्रोफेसर एमके गुप्ता ने प्रोफेसर पात्रों को सेवानिवृत्ति पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह एक विद्वान शिक्षक,कुशल वक्ता,छात्रों के प्रति सौम्य एवं नेकदिल इंसान हैं।
 चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलगुरू प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि पात्रों जी का मेडिकल के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। वो समाज के लिए हमेशा ही तत्पर रहते हैं। प्रोफेसर पात्रों के जीवन की सरलता,सहजता, सौम्यता, मौलिकता एवं लगनशीलता कई पीढिय़ों के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करेगी।
कुलसचिव डॉ. राकेश कुशवाह ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार अक्सर भाषणों और नैतिक शिक्षा में सुनने को मिलता है लेकिन प्रो. पात्रों ने इस विचार को साक्षात अपने जीवन में उतारा और जिया है।
इस मौके पर जूटा के अध्यक्ष प्रो. जेएन गौतम, डॉ. निमिषा जादौन, प्रो. पीके तिवारी, डॉ. राजेश तोमर, प्रो. हेमंत शर्मा, प्रो. डीसी गुप्ता, प्रो. एमके गुप्ता, प्रो. आरजे राव, डॉ. साधना श्रीवास्तव, डॉ. विमलेंद्र सिंह राठौर सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।