कॉम्बिंग गश्त में 131 स्थाई, 70 गिरफ्तारी वारंटी बदमाश पकड़े

Jun 30 2025

ग्वालियर। गत रात पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त कर कार्रवाई की। पांच घंटे की इस कार्रवाई में पुलिस की 50 से ज्यादा टीमों ने शहर और देहात के इलाकों में दबिश दी। इस दौरान 201 वारंटियों को पकड़ कर हवालात भेजा गया।
इसके साथ ही पुलिस टीमों ने रातभर में 332 निगरानी बदमाशों के घर जाकर चेक किया कि वे पिछले दिनों में क्या गतिविधियां कर रहे हैं। इनमें से 158 पुराने गुंडे और 174 हिस्ट्रीशीटर शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने उनसे पूछताछ करते हुए जानने की कोशिश की कि वे फिलहाल किस काम में लगे हैं, घर का खर्च कैसे चला रहे हैं और कहीं किसी अपराध में तो शामिल नहीं हैं।
गत रात ग्वालियर में बारिश के बीच जब लोग घरों में थे, तभी पुलिस ने 11 बजे से कॉम्बिंग गश्त शुरू की। डबरा में एक गिरफ्तारी वारंटी को पकडऩे गई टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। आरोपी छत से कूदकर भागा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। कई स्थानों पर बदमाशों के परिजनों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई जारी रखी।
पुलिस ने स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल जैसे इलाकों में सरप्राइज चेकिंग की। इस दौरान आवारागर्दी करते सात युवकों को हिरासत में लिया गया। थाने में परिजनों को बुलाकर चेतावनी दी गई कि दोबारा ऐसी हरकत की तो कड़ी कार्रवाई होगी।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर शराब तस्करों और सटोरियों को भी पकड़ा। इन सभी के खिलाफ संबंधित थानों में प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने 131 स्थाई वारंटी और 70 गिरफ्तारी वारंटी समेत कुल 201 बदमाशों को पकड़ा। ये सभी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे। सभी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई अपराध पर नियंत्रण की दिशा में कारगर रही। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्वालियर जिले में बदमाशों और उनकी गतिविधियों के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।