कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की एफआईआर की जाए निरस्त: अशोक सिंह

Jun 30 2025

ग्वालियर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर के मुंगावली थाने में दर्ज एफआईआर को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने प्रेसवार्ता की। उक्त प्रेसवार्ता फूलबाग स्थित कांग्रेस कार्यालय पर की गई। जिसमें राज्य सभा सांसद ने प्रदेशाध्यक्ष पर दर्ज एफआईआर निरस्त करने की मांग की।
सोमवार को कांग्रेस कार्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने कहा कि अशोकनगर के मुंगावली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ द्वेषपूर्वक व राजनीतिक दवाब में झूठी एफआईआर दर्ज की गई। जिसमें उन पर कई संगीन धाराएं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि 25 जून को पीडि़त गजराज लोधी, रघुराज लोधी कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी से ओरछा दौरे के दौरान मिले। जिन्होंने सरपंच पुत्र के द्वारा प्रताडि़त किए जाने की बात कहीं, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग है।
 इसके अगले दिन 26 जून को प्रशासन व पुलिस ने पीडि़तों पर दवाब बनाकर उनसे झूठे शपथ-पत्र दिलवाए कि मल खिलाने वाली बात उनसे कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहलवाई थी। इसके बाद पुलिस ने उन पर षडय़ंत्र रचने, धार्मिक व जातिगत उन्माद फैलाने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की, जो कि पूर्ण रूप से झूठी है। 
कांग्रेस ने उक्त एफआईआर को निरस्त कर कलेक्टर-एसपी के खिलाफ जांच, सरपंच पुत्र पर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा व साहब सिंह गुर्जर,धर्मेन्द्र शर्मा समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।