कोयला वाले हनुमान मंदिर पर भागवत कथा 30 जून से

Jun 29 2025

ग्वालियर । श्री चिंता हरण कोयला वाले हनुमान मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 30 जून से 7 जुलाई तक किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक प्रेम बरूनिया ने बताया कि कथा व्यास पंडित नवीन बिहारी महाराज होंगे तथा कथा परीक्षित सुंदरलाल दीवान एवं उनकी धर्मपत्नी लीलावती बघेल होंगी। सहपरीक्षित रूमाली आदराम बघेल होंगे। कथा से पूर्व 30 जून को सुबह 11 बजे पो वाले बाबा बाईपास से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कोयल वाले हनुमान मंदिर पहुंचेगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।