जेल में बंद कैदी की उपचार के दौरान मौत

Jun 29 2025

ग्वालियर। केन्द्रीय जेल में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में सजा काट रहे एक बंदी की उपचार के दौरान मौत हो गई। शनिवार को तबीयत खराब होने पर जेल प्रबंधन ने उसे जयारोग्य अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज किया है। फिलहाल जेल प्रबंधन ने मृतक कैदी का शव पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजन को सौंप दिया है।
बतादें कि बहोड़ापुर सांझी हाईट अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 109 निवासी राजपुर गुड्डू अपनी बहन, जीजा और भांजे को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में साल 2024 से सजा काट रहा था, और उसका मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन था। जानकारी के मुताबिक एक महीने पहले वह अंतरिम जमानत लेकर अपना इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में करवा रहा था। उसे शुगर और बीपी की शिकायत थी, चार दिन पहले ही वह जेल वापस आया था।
गत रात 8 बजे उसकी तबीयत खराब होने पर जेल प्रबंधन ने उसे जयारोग्य अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। बंदी की मौत का पता चलते ही जेल प्रबंधन और बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस भेज दिया था।
केंद्रीय जेल प्रबंधन विदित सरवइया का कहना है कि गत रात एक बंदी की तबीयत बिगड़ी थी, उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक को शुगर और बीपी की शिकायत थी। बंदी चार दिन पहले ही जेल लौट कर आया था। फिलहाल पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। जांच जारी है।
बहन-बहनोई व भानजे ने किया था सुसाइड
यहां बता दें कि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में ही रहने वाले मृतक के बहन- बहनोई व भानजे ने कुछ दिनों पूर्व आत्महत्या कर ली थी। जिनके द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत के लिए राजीव को ही जिम्मेदार ठहराया था। जिस पर पुलिस द्वारा उसे आरोपी बनाते हुए उसे पकड़ कर जेल पहुंचा दिया था।