पत्नी प्रेमी संग गहने नगदी सहित 3.5 लाख लेकर भागी, पति ने खाया जहर

Jun 28 2025

ग्वालियर। भितरवार में एक विवाहित महिला के दूसरे युवक के साथ भाग जाने के बाद पति ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। पति ने ससुर पर पत्नी को 10 लाख रुपए में बेचने का आरोप लगाया है। पीडि़त के अनुसार उसकी पत्नी काजल बंजारा को धर्मवीर बंजारा अपने साथ ले गया। धर्मवीर पीडि़त के घर के सामने ही रहता है।
युवक को जहर खाने के बाद पहले भितरवार स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीडि़त का आरोप है कि धर्मवीर बंजारा उसके जीजा सुमित बंजारा और अन्य लोगों ने मिलकर उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर व भगा ले गए। काजल अपने साथ 2 लाख के गहने और 1.5 लाख नगदी भी ले गई।
वहीं पति का कहना है कि उसके ससुर छत्रपाल बंजारा ने इस पूरी साजिश में मदद की और उसकी पत्नी को 10 लख रुपए में बेचा है। इसका सबूत मोबाइल कॉल रिकॉर्ड में मौजूद है। काजल 2 साल के बेटे अभिषेक को छोडक़र चली गई है।
इस संबंध में भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच का कहना है कि युवक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर भेजा गया है। जहर खाने के कारण की जांच की जा रही है।