शहीद सरमन सिंह सेंगर को याद किया

Jun 28 2025

ग्वालियर। कारगिल युद्ध 1999 के अमर शहीद सरमन सिंह सेंगर के बलिदान दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ शौर्य ज्योति यात्रा से किया गया। कारगिल शहीद सरमन सिंह खेल एवं शिक्षा प्रसार संस्था सचिव विह्वल सेंगर ने बताया कि स्थानीय जेल रोड स्थित कारगिल शहीद सरमन सिंह पार्क (कारगिल युद्ध शौर्य स्मारक) से प्रारंभ होकर विनय नगर चौराहा, पुलिस लाइन से होकर कारगिल शहीद सरमन सिंह पार्क पहुंचकर बलिदानियों के शौर्य की प्रतीक शौर्य ज्योति यात्रा को स्थापित किया गया। पुलिस लाइन में जब यह यात्रा पहुंची तो वहां के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शौर्य ज्योति यात्रा को हाथ में थामा और सैनिकों के जज्बे को नमन किया।