ग्वालियर में फर्जी हथियार लाइसेंस मामले में चार संदेही पकड़े

Jun 28 2025
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन फर्जी रिवॉल्वर के लाइसेंस बना दिए गए। मामला सामने आने के बाद एक्शन भी देखने मिला है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। नकली लाइसेंस की जानकारी जब ग्वालियर से भोपाल गृह मंत्रालय दफ्तर तक पहुंची तो हडक़ंप मच गया। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जांच शुरू हुई तो यह फर्जी लाइसेंस एदल सिंह, अमित सिंह और रामनिवास सिंह नाम के व्यक्तियों के निकले।
फर्जी लाइसेंस की पहचान भी तब हुई जब ओरिजनल लाइसेंस से उनका मिलान हुआ। इन फर्जी लाइसेंस पर जिले के अपर कलेक्टर से लेकर कलेक्टर तक के हूबहू साइन कर दिए गए थे, लाइसेंस में यूनिक आईडी भी फर्जी डाली गई थी। और सॉफ्टवेयर की जगह हाथ से बनी डायरी से यह नकली लाइसेंस तैयार किए गए थे।
अपर कलेक्टर टीएन सिंह के दफ्तर में शुरू हुई प्रशासनिक जांच के बाद विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर फर्जी लाइसेंस धारक रामनिवास, अमित सिंह और एदल सिंह के साथ दलाल सतीश सोनी को हिरासत में लिया है। रामनिवास के भाई गजेंद्र सिंह का कहना है कि दलाल सतीश सोनी रामनिवास के घर में किराए से दुकान चलाता है रामनिवास का लाइसेंस साल 2023 से भोपाल में पेंडिंग पड़ा हुआ था।
जब इस बात की जानकारी सतीश सोनी को बताई तो उसने भरोसा दिलाया कि 1 लाख रुपए देने पर 1 महीने में लाइसेंस बन जाएगा। पूर्व में भी वह बहुत से लोगो के पिस्टल के लाइसेंस बनवा चुका है। सतीश ने 40 हजार रुपए एडवांस भी ले लिए। दो दिन पहले लाइसेंस का फ़ोटो भेज कर कहा कि 60 हजार की व्यवस्था जल्दी कर लो सोमवार को लाइसेंस मिल जाएगा।
लेकिन जब रामनिवास फ़ोटो में भेजे गए लाइसेंस को चेक कराने कलेक्ट्रेट की आम्र्स शाखा पहुंचा, तब उसे मालूम हुआ कि वह लाइसेंस फर्जी है। इसकी जानकारी अधिकारियों को दी थी। कलेक्टर के निर्देश पर रामनिवास, अमित, एदल और दलाल सतीश सोनी को हिरासत में लिया गया है। थाने में सभी से पूछताछ के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामले की जानकारी देते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि खबरों के माध्यम से मामला प्रकाश में आया। जिसके बाद मामले में लिप्त 4 लोगों को निर्देश के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ और जांच के आधार पर मामला दर्ज किय जाएगा।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का माना आभार
राजस्व प्रकरणों का रिकॉर्ड निराकरण
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम
पैरा खिलाड़ी सुश्री तिवारी की राह हुई आसान
नागौद सब-स्टेशन में अब डबल एक्स्ट्रा हाईटेंशन सप्लाई की सुविधा
पारदर्शिता, ईमानदारी और नवाचार से मजबूत होगा सहकारी आंदोलन : मंत्री श्री सारंग
लोकपथ मोबाइल ऐप की सफलता की प्रथम वर्षगांठ पर मंत्री श्री सिंह ने दी बधाई
शहडोल सांसद ने अपनी बेटी का एडमिशन शासकीय विद्यालय में कराया
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप प्रदेश में मातृ भाषा को दिया जाये बढ़ावा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री प्रधान के साथ उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार की चर्चा
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग 4 जुलाई को करेगा जनसुनवाई
एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24 में मध्यप्रदेश को फ्रंट रनर स्टेट का दर्जा
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -