छप्पर वाले पुल पर फूटी पानी की पाइप लाइन, हजारों लीटर पानी बहा

Jun 27 2025

ग्वालियर। छप्पर वाले पुल पर शुक्रवार की सुबह पेयजल सप्लाई के दौरान पाइप लाइन डैमेज हो गई। जिससे हजारों लीटर पानी नाले में व सडक़ पर बह गया। ऐसे में यहां कई लोगों के घरों तक पेयजल सप्लाई नहीं हो सकी। वहीं मौके पर कोई भी निगम अफसर नहीं पहुंचा। 
शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे जब पानी सप्लाई शुरू की गई तो छप्पर वाले पुल से गुजरी लाइन डैमेज हो गई। जिससे हजारों लीटर पानी सडक़ व नाले में बह निकला। हालात यह रहे कि लाइन डैमेज होने के बाद भी निगम अफसरों ने इस पर गौर नहीं किया और पानी वेस्टेज को रोकने के प्रयास नहीं किए गए।
जबकि ग्वालियर जिले में पेयजल की समस्या से पहले से ही है। इस बीच लाइन फूटने के कारण आगे के एरिया में पानी की सप्लाई भी बाधित रही। जिससे लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचा और उन्हें पेयजल के लिए परेशान होना पड़ा।