कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सर्वहारा वर्ग के हितों की रक्षा करती है: चौधरी
Jun 27 2025
ग्वालियर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सर्वहारा वर्ग के हितों की रक्षा करती है और उनके उत्थान, विकास और प्रगति की लडाई लडती है। हम सब एक परिवार के रूप में पार्टी के लिये काम करें तो पार्टी कभी चुनाव नहीं हार सकती है। चौधरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
इस मौके पर विधायक डॉ. सतीश सिकरवार एवं पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर चौधरी का आत्मीय स्वागत किया।
बैठक को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार है और परिवार को एक समन्वय के रूप में चलाया जाता है, इसमें कोई छोटा-बडा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सामाजिक समरस्ता का एक प्रारूप है, जिसमें सभी वर्गों का हित समाहित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा के साथ चलने से व्यक्ति की पहचान होती है, किसी पद से नहीं। उन्होंने स्वंत्रता संग्राम सेनानी कक्का डोंगर सिंह का जिक्र करते हुये कहा कि वे चाहते तो कोई भी पद ले सकते थे। लेकिन उनकी पहचान पद से नहीं से बनती, उनकी एवं पूरे परिवार की पहचान कांग्रेस में निरंतर रहने से बनी है। इसलिए मेरा कहना है कि देश में आजादी के समय महात्मा गांधी जी रहे हो या सरदार पटेल समेत अन्य नेता कांग्रेस को सिर्फ इसलिए पसंद करते थे, क्योंकि कांग्रेस के हाथ में ही देश सुरक्षित रह सकता है।
बैठक में राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, लाखन सिंह यादव, दिनेश सिंह गुर्जर, सुनील शर्मा, डॉ. देवेन्द्र शर्मा, प्रभुदयाल जौहरे, राजेन्द्र सिंह नाती, रश्मि परिहार, दीपक शर्मा, मधुराज तोमर, राम पाण्डे, प्रेमसिंह नेताजी, दिनेश जैन, राकेश अग्रवाल, मीनू परिहार, वीरसिंह तोमर, अवधेश कौरव, विनोद जैन, देवेन्द्र चौहान महादेव अपोरिया, हितेन्द्र यादव, अनूप शिवहरे उपस्थित थे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का माना आभार
राजस्व प्रकरणों का रिकॉर्ड निराकरण
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम
पैरा खिलाड़ी सुश्री तिवारी की राह हुई आसान
नागौद सब-स्टेशन में अब डबल एक्स्ट्रा हाईटेंशन सप्लाई की सुविधा
पारदर्शिता, ईमानदारी और नवाचार से मजबूत होगा सहकारी आंदोलन : मंत्री श्री सारंग
केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री प्रधान के साथ उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार की चर्चा
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -