प्रशांत जैन आउटस्टैंडिंग कैबिनेट सेक्रेटरी अवार्ड से सम्मानित

Jun 27 2025

ग्वालियर। लायंस इन्टरनेशनल प्रान्त 3233 ई-1 के प्रांतीय सचिव एक्टिविटी प्रशांत जैन को आउटस्टैंडिंग कैबिनेट सेक्रेटरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्रशांत वाजपेई ने यह जानकारी देते हुए बताया की वृंदावन में प्रांतीय पुरस्कार समारोह के दौरान प्रांतपाल सुनील अरोड़ा व काजल अरोड़ा द्वारा आउटस्टैंडिंग कैबिनेट सेक्रेटरी आवर्ड से नवाजा गया। 
प्रांतपाल ने पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि प्रशांत जैन ने प्रांत के प्रति अपना दायित्व पूर्णतया निष्ठा से निभाते हुए इस पद की एक अलग पहचान बनाई है। लॉयनवाद के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय है। जनसंपर्क अधिकारी आशीष अरोड़ा ने बताया कि प्रशांत पूर्व में प्रांतीय पीआरओ जैसे अनेक महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर चुके है। वर्तमान में प्रांतीय सचिव (एक्टिविटी) पद पर प्रांत को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि  टीवी श्रवण कुमार, आशुतोष वशिष्ठ, आरएस मदान, अशोक ठाकुर, सुनील गोयल, प्रभा सिंघवी, मानकचंद गुप्ता आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।