अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर चर्चा सत्र आयोजित हुआ

Jun 27 2025

ग्वालियर। गायत्री परिवार तथा कैंसर हॉस्पिटल एवं शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में तंबाकू नियंत्रण सत्र एवं प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ गायत्री मंत्र पाठ से हुआ। 
कार्यक्रम में तंबाकू निषेध पर आधारित वीडियो को दिखाया और उसके दुष्परिणामों पर गंभीर चर्चा भी की गई। वहीं प्रश्नोत्तर सत्र हुआ। कार्यक्रम   में डॉ. बीआर श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि अमेरिका में की गई एक स्टडी में मंत्रोच्चारण द्वारा रोग मुक्ति में सहयोग मिलने की बात की गई है। कार्यक्रम के अंत में कैंसर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. बीआर श्रीवास्तव को हॉस्पिटल के लिए गायत्री मंत्र के उपकरण उपहार स्वरूप दिए गए, जिन्हें हॉस्पिटल के रोगियों के लिए उपयोग किया जायेगा।
इस दौरान कैंसर हॉस्पिटल से डॉ. गुंजन श्रीवास्तव, डॉ. जीएस राजपूत, डॉ. आलोक पुरोहित, बरखा नामदेव, रूपम सक्सेना, सुप्रिया गर्ग, डॉ. संतोष कुमार, सुजा, मैरी एवं पूरी टीम और गायत्री परिवार से बीके गुप्ता, कमलेश गुप्ता, राजेश चौरसिया, डॉ. सवेरे, अनिल श्रीवास्तव एवं अन्य गायत्री परिवारजन उपस्थित थे।