भगवान जगन्नाथ ने स्वप्न में दिए दर्शन कहा प्रतिमाओ का नव श्रृंगार करो

Jun 27 2025

ग्वालियर। ग्राम कुलैथ ग्वालियर में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के डॉ. श्रीमती अश्विनी महेंद्र कुमार अग्रवाल निवासी ग्वालियर विगत 10 वर्षों से मंदिर के अनन्य भक्त हैं। मंदिर पुजारी किशोरी लाल श्रीवास्तव इस परिवार के गुरु हैं। अग्रवाल परिवार ने अपने हाथों से कई बार महाप्रभु जगन्नाथ को चावल का घट अर्पण किया जो प्रभु ने स्वीकार किया। अभी कुछ दिन पूर्व डॉ.श्रीमती अश्विनी महेंद्र कुमार अग्रवाल ने बातचीत के दौरान बताया कि उनको महाप्रभु जगन्नाथ के स्वप्न मैं दर्शन दिए। 
महाप्रभु जगन्नाथ जी ने आदेश दिया कि 178 वर्ष पुराने कुलैथ के जगन्नाथ मंदिर में जो मेरी कास्ट की प्रतिमाएं का श्रृंगार है इनका भव्य नवीन दिव्य श्रृंगार करो। सुबह उठते ही हम परिवार सहित जगन्नाथ मंदिर के पुजारी किशोरी लाल श्रीवास्तव व मंदिर मुख्य व्यवस्थापक भानु श्रीवास्तव को स्वप्न दर्शन की जानकारी से अवगत कराया। काफी विचार मंथन के बाद उन्होंने हमें आज्ञा दी कि महाप्रभु जगन्नाथ की इच्छानुसार कार्य प्रारंभ करो। उसके बाद मंदिर प्रमुख व्यवस्थापक की देखरेख में डॉ श्रीमती अश्विनी महेंद्र कुमार अग्रवाल ने कास्ट प्रतिमाओ भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा, भाई बलदाऊ का मुख्य भव्य स्वरूप का दिव्य श्रृंगार कराया। महाप्रभु जगन्नाथ भगवान के दिव्य स्वरूप श्रृंगार के दर्शन हजारों भक्त प्रतिदिन कर रहे है।