ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी

Jun 26 2025

ग्वालियर। ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत हो गई है। गुरुवार दोपहर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 11085/86 ग्वालियर-एसएमवीटी बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नियमित संचालन 4 जुलाई से ग्वालियर और 29 जून से बेंगलुरु से शुरू होगा। सिंधिया ग्वालियर से इस ट्रेन में शिवपुरी, गुना तक गए है।
ट्रेन का शुभारंभ ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 से किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअली शामिल हुए।
उद्घाटन दिवस पर ट्रेन नंबर 01086 ग्वालियर से रवाना हुई और 28 जून की सुबह एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचेगी। ट्रेन भोपाल, नागपुर, काचीगुड़ा, धोन और धर्मावरम होते हुए बेंगलुरु पहुंचेगी। इसमें कुल 22 कोच है। जिनमें स्लीपर, एसी जनरल और इकोनॉमी क्लास शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान स्टेशन पर बने मंच पर सिंधिया के साथ ग्वालियर सांसद भरत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया भी नजर आए। इस ट्रेन को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर सांसद भरत सिंह कुशवाह ने दावा किया था कि उनकी वजह से मिली है। इसको लेकर कुछ टकराव भी था, लेकिन मंच पर दोनों एक साथ दिखें।
उद्घाटन समारोह के दौरान मंच पर एक तरफ केंद्रीय मंत्री सिंधिया के जिंदाबाद के नारे लग रहे थे तो दूसरी तरफ नरेंद्र सिंह तोमर और भारत सिंह कुशवाह के नारे लग रहे थे।