सौ नए मंदिर बनाने से अच्छा एक पुराने का जीर्णोद्धार कराओ

Jun 26 2025

ग्वालियर। बेहट में 583 साल पुराने दिगंबर जैन चंद्रप्रभु मंदिर वेदी एवं शिखर के जीर्णोद्धार कार्य का उपाध्यायश्री विहसंत सागर के सानिध्य में शिलान्यास किया गया। मंदिर की नींव में जैन समाज के श्रद्धालुओं ने सोने, चांदी की शिलाएं रखीं।
इस अवसर पर उपाध्यायश्री विहसंत सागर कहा कि सौ नए मंदिर बनाने से अच्छा है पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार कराओ। मैंने अ तक 71 मंदिरों का जीर्णोद्धार कराने के बाद 72वें मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य शुभारंभ कराया है। हमारे समाज के बुर्जुग संस्कृति की प्राचीन धरोहर आने वाली पीढ़ी लिए धर्म संस्कार की नींव बने रहें।