चैंबर ने कचरा फड़ को हटाने निगमायुक्त को दिया ज्ञापन

Jun 26 2025

ग्वालियर। औद्योगिक क्षेत्र लायसेन रोड की समस्याओं को लेकर मप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि मंडल ने निगमायुक्त संघ प्रिय से उनके कार्यालय में मुलाकात कर चैंबर की ओर से निगमायुक्त को औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर एक ज्ञापन सौंपा गया। 
ज्ञापन में बताया गया कि तलवार का बाड़ा के बाहर स्थापित कचरा फड़ को समाप्त किया जाए। औद्योगिक क्षेत्र में कचरा फड़ बना दिया गया है, जिससे यहां हर समय कचरे के ढेर लगे रहते हैं। इस कचरे के कारण पूरे क्षेत्र में बदबू के कारण काफी परेशानी होती है, इसलिए इस कचरा फड़ को समाप्त किया जाए।
निगमायुक्त संघप्रिय ने प्रतिनिधि मण्डल की ओर से रखी गई समस्याओं को धैयपूर्वक सुना एवं तत्पश्चात निगम अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र तानसेन रोड की उपरोक्त समस्याओं को निराकृत करने के निर्देश प्रदान किए। प्रतिनिधि मंडल में चैबर अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संदीप नारायण अग्रवाल, जगदीश मित्तल, सुनील अग्रवाल, संजय धवन, कमल नागपाल एवं अवधेश राठौर शामिल रहे।