बच्चों ने सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान के बारे में बताया

Jun 26 2025
ग्वालियर। शासकीय केंद्रीय पुस्तकालय में समर कैंप सीजन 2 के अंतिम दिन बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए। इसमें वे सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, वॉट्सएप, टिक-टॉक और इंस्टा के रूप में नजर आए। उनकी यह प्रस्तुति तब और प्रभावी बनी, जब उन्होंने इनके फायदे और नुकसान के बारे में बताया।
बच्चों ने संवाद और अभिनय के जरिए बताया कि सोशलमीडिया का नशा ऐसा है जिसे कोई डॉक्टर भी ठीक नहीं कर सकता। बच्चे आजकल इन एप की दुनिया में इस कदर उलझ चुके हैं कि ये आदत धीरे-धीरे एक डिजिटल लत बनती जा रही हैं। इस अवसर पर बच्चों ने कैंप में सीखीं विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का प्रदर्शन किया। बच्चों ने पेंटिंग, आर्ट वर्क, क्ले आर्ट की प्रदर्शनी लगाई।
समर कैंप सीजन 2 के मुख्य अतिथि चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा, यह कैंप न केवल बच्चों के लिए लिए शिक्षा शिक्षा और रचनात्मकता का अनुभव था बल्कि इसके माध्यम से बच्चों को हमारी संस्कृति, कला और तकनीकी कौशल के महत्व को समझने का अवसर प्राप्त हुआ।
पार्षद अनिल सांखला ने कहा, हमारे बच्चों में अनगिनत संभावनाएं हैं। इस तरह के कार्यक्रम से उन्हें अपनी क्षमताओं को पहचानने और उन्हें साकार करने का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर पुस्तकालय प्रबंधक विवेक कुमार सोनी, क्षेत्रीय ग्रंथपाल राकेश कुमार जैन, पूजा साहू, हरीश कुमार शर्मा, भरत राठौर, सरोज अतरौलिया, आकाश पाल उपस्थित रहे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 जुलाई को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को वितरित करेंगे लैपटॉप
प्रदेश के शहरी मार्गों पर 582 इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना
मंत्रालय में राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान का हुआ सामूहिक गायन
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -