छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर चक्काजाम किया

Jun 26 2025

ग्वालियर। डबरा में दीदार कॉलोनी में गत देर शाम एक छात्र की मौत का मामला सामने आया है। मृतक अभिषेक रावत 12वीं कक्षा का छात्र था, जो पूरक परीक्षा दे रहा था। घटना उस समय की है जब अभिषेक के परिजन एक कार्यक्रम में गांव गए थे। परीक्षा होने के कारण अभिषेक घर पर अकेला था। शाम को जब परिजन वापस लौटे, तो उन्होंने अभिषेक को फांसी के फंदे पर लटका पाया।
परिजन तुरंत उसे सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की बात कही, लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए इनकार कर दिया।
गत रात करीब 1 बजे परिजन शव को लेकर नेशनल हाईवे 44 के सिमरिया टेकरी पर पहुंच गए और चक्काजाम कर दिया। एसडीओपी जितेंद्र नगाइच और शहर थाना प्रभारी यशवंत गोयल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उनके समझाने के बावजूद स्थिति नहीं सुधरी और जाम 10 किलोमीटर तक लग गया। इस दौरान राहगीर और एंबुलेंस भी जाम में फंस गईं। स्थिति बिगड़ती देख ग्वालियर से एएसपी गजेंद्र वर्धमान, सीएसपी हिना खान सहित करीब चार थाना प्रभारी, पुलिस लाइन और थानों से मौके पर बल बुलाया गया। जिसके बाद परिजनों को समझाया तो परिजन मान गए। तब सुबह करीब 4 बजे जाम खुला। इसके बाद यातायात शुरू हुआ।
 अभिषेक पर 2023 जुलाई में एक 363 का अपराध दर्ज हुआ था। जिस मामले में उसकी ग्वालियर बाल न्यायालय में पेशी चल रही है। इसको लेकर परिजनों का आरोप था कि जिस लडक़ी के परिजनों ने उस पर अपराध दर्ज कराया था। वह लगातार उसे और उसके घर वालों को धमकियां दे रहे थे। इसलिए उन लोगों ने हमारी अनुपस्थिति में हमारे बच्चे को मार कर फंदे पर लटका दिया है।
डबरा एसडीओपी जितेंद्र नागाइच का कहना है कि एक लडक़े का शव फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिला था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर चक्का जाम किया था। जाम खुलवा दिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।