नशा एक विनाशकारी लत है-प्रियंक भारद्वाज

Jun 26 2025
ग्वालियर। प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर ललित किशोर के मार्गदर्शन में रमन शिक्षा समिति के सहयोग से विवेकानंद नशामुक्ति एवं परामर्श केन्द्र थाटीपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर के सचिव व मजिस्ट्रेट प्रियंक भारद्वाज उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी हरिओम गौतम ने की।
मुख्य अतिथि मजिस्ट्रेट प्रियंक भारद्वाज ने कहा कि नशा एक विनाशकारी लत है, जो व्यक्ति के साथ-साथ पूरे समाज को प्रभावित करती है। इसे जड़ से खत्म करने के लिए हर नागरिक को जागरूक और जिम्मेदार बनना होगा। नशे से दूरी और संयमित जीवनशैली अपनाकर ही हम एक स्वस्थ, सुरक्षित और उन्नत समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर नालसा डॉन स्कीम 2025 एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
समाजसेवी हरिओम गौतम ने कहा कि नशा आज के समाज के लिए एक गंभीर अभिशाप बन चुका है। यह न केवल एक व्यक्ति के जीवन को बर्बाद करता है, बल्कि उसके परिवार, समाज और देश को भी प्रभावित करता है। नशे की लत किसी भी उम्र, वर्ग या लिंग के व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकती है। विशेष रूप से युवाओं में इसकी प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है, जो अत्यंत चिंताजनक है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को मजिस्ट्रेट प्रियंक भारद्वाज ने नशामुक्ति का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर श्रीमती प्रीति मिश्रा, श्रीमती रिचा मिश्रा, श्रीमती उर्मिला कुशवाह, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित थे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
प्रदेश के शहरी मार्गों पर 582 इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना
मंत्रालय में राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान का हुआ सामूहिक गायन
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -