बाजारों की सुरक्षा के लिये एक कैमरा सडक की ओर लगाए:एसएसपी

Jun 25 2025

ग्वालियर। बाजारों को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिये व्यापारिक संघों को समय समय पर दुकानदारों के हित में निर्णय लेना चाािहये। अगर हम चाहते हैं कि हमारे व्यापार की सुरक्षा हो, हमारा बाजार सुरक्षित रहे तो हमें अपनी दुकान पर तो सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहिये साथ ही एक कैमरा सडक की ओर लगाकर हम शहर के बाजारों को सुरक्षित कर सकते हैं। यह बात एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के व्यापारिक संवाद में व्यापारियों के मध्य कही।
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि कई घटनायें हमने कैमरे के माध्यम से पकडी है। ऐसा मानना है कि अगर कहीं कैमरा लगा है तो अपराधी मानसिक रूप से अपराध करने में घबराता है। क्योंकि कैमरे के माध्यम से पकडे जाने के डर से वह अपराध घटित नहीं करता है। व्यापारी संवाद के अवसर पर उन्होंने तीसरी आंख अभियान को भी लोकार्पित किया।  
इस अभियान के माध्यम से रामकुमार गोयल एवं सुनील बंसल थाना स्तर पर पुलिस के साथ मिलकर अधिक से अधिक कैमरे लगाये जाने की पहल करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूपेन्द्र जैन ने की। व्यापारी संवाद में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से एसएसपी सिंह को अवगत कराया। एवं एसएसपीधर्मवीर सिंह को स्मृति चिन्ह दिया गया। इस अवसर पर कैट मासिक पत्रिका व्यापारवार्ता की प्रतियां भेंट की एवं होटल व्यवसाय उपसमिति के संयोजक के रूप में बृजराजसिंह सिकरवार को नियुक्ति पत्र एसएसपी धर्मवीर सिंह ने सौपा।
कार्यक्रम में रवि गुप्ता, राहुल अग्रवाल, समीर अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विवेक जैन, मुकेश अग्रवाल, निधि अग्रवाल, रीनागांधी, निरूपमा मालपानी, कविता जैन, श्रृष्टि गर्ग, ज्योति गोले, बबिता डाबर, प्रियादास, छाया अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।