मासूम को प्रेम में फंसाकर 51 लाख के जेवरात हड़पे आरोपी को पकडक़र 50 लाख का माल बरामद
Jun 25 2025
ग्वालियर। ग्वालियर के गोला का मंदिर थाने में एक ऐसा मामला दर्ज किया गया है जो हर परिवार की आंखें खोलने वाला है। पिता को अपने कामों से फुर्सत नहीं थी। मां अपने किसी काम से मायके गईं हुईं थीं और इन हालात के बीच 16 साल की मासूम को एक युवक ने अपन प्रेम जाल में फंसा कर युवक ने न केवल उसके साथ दुष्कर्म किया बल्कि फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। आरोपी युवक ने करीब 1 लाख नगद तथा 50 लाख के सोने-चांदी के जेवरात हड़प कर बार-बार धमकी भी देता रहा कि ज्यादा होशियर बनी तो वह मुंह खोल देगा।
जब पीडि़त युवती के पिता को रुपयों की जरूरत पड़ी तो उन्होंने अलमारी खोलकर रुपए निकालने चाहे तो वहां कुछ नहीं था। रुपयों के साथ सोने के गहने भी गायब थे। घर में परिजनों से पूछताछ की तो पीडि़त बालिका ने अपने पिता को सब कुछ बता दिया।
मामले की जानकारी लगते ही परिवार गोला का मंदिर थाने पहुंचा और घटना की पुलिस को जानकारी दी। नाबालिग से दुष्कर्म और 50 लाख रुपए से ज्यादा हड़पने की बात पता चलते ही पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी को पकड़ लिया।
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में आने वाली एकता कॉलोनी में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को शिवम भदौरिया ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। किशोरी के साथ आरोपी शिवम भदौरिया लगातार दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान पीडि़ता ने उससे जब शादी करने की बात कही तो वह कहने लगा कि जल्द ही शादी कर लेंगे।
अप्रैल में आरोपी शिवम भदौरिया शादी करने की बात से पलट गया। किशोरी ने जब ज्यादा दवाब बनाया तो आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। आरोपी शिवम पीडि़ता को डराने लगा कि वह उसके साथ की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इससे किशोरी बुरी तरह से डर गई।
किशोरी की मां पिछले कुछ दिनों से मायके गई हुई थीं। पिता कॉन्ट्रेक्टर हैं तो वह भी पूरा दिन काम के सिलसिले में घर के बाहर ही रहते हैं। अग जब किशोरी के पिता को रुपयों की जरूरत पड़ी तो उन्होंने कमरे में रखी अलमारी खोली। देखा तो करीब 1 लाख रुपए गायब थे। जेवरातों का डिब्बा खोला तो उसमें से वह भी गायब थे।
बात पता चलते ही घर में कोहराम मच गया। क्योंकि चोरी होने जैसी कोई बात नजर नहीं आ रही थी। घर व अलमारी कहीं के भी ताले टूटे नहीं थे, इसलिए चोरी की बात खारिज कर दी गई।
जब माता-पिता को बुरी तरह से परेशान देख आखिरकार बेटी का धैर्य जवाब दे गया। उसने अपने माता-पिता को रोते-रोते पूरी बात बता दी, कि किस तरह शिवम भदौरिया ने फोटो वायरल करके उससे रुपए व जेवरात ले लिए। इस बात का पता चलते ही घर में कोहराम मच गया। पूरा परिवार गोला का मंदिर थाने पहुचा। पूरी बात पुलिस को बताई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिवम भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में टीआई गोला का मंदिर हरेन्द्र शर्मा का कहना है कि 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले और फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपए व जेवरात लेने वाले आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है। जब यह घटनाक्रम हुआ उस समय पीडि़ता की मां मायके में थी और पिता काम के सिलसिले में घर के बाहर रहते थे। उसी दौरान आरोपी ने रुपए व जेवरात हड़प लिए।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
प्रदेश के शहरी मार्गों पर 582 इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना
मंत्रालय में राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान का हुआ सामूहिक गायन
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -