सांई बाबा पालकी चल समारोह 10 जुलाई को

Jun 25 2025

ग्वालियर। ऊं सांई श्रद्धा सबुरी सेवा दल समिति द्वारा सांई बाबा पालकी चल समारोह 10 जुलाई  गुरुवार को गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर निकाला जाएगा। इस संदर्भ में सभी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
इस आयोजन की जानकारी देते हुए ऊं सांई श्रद्धा सबुरी सेवा दल समिति के अध्यक्ष संजय क_ल ने बताया कि सांई बाबा पालकी चल समारोह सभी सांई भक्त गणों के सहयोग से निकाला जायेगा। इस आयोजन में सैकड़ों सांई बाबा के भक्तगण उपस्थित रहते हैं। चल समारोह 5 बजे सांई बाबा मंदिर गाडवे की गोठ से प्रारंभ होकर सांई बाबा मंदिर विकास नगर पहुंचेगा और वहां पर सांई बाबा की आरती के साथ चल समारोह का समापन किया जायेगा।
 बैठक में राजेश जयसिंघानी, अमित कुकरेजा, नरेश बत्रा, राजेश यादव, रवि तलेगावकर, अनिल इसरानी, दुर्गेश पुरी, धीरज गोयल, डॉ. मनीष रस्तोगी, विशाल जैन, केसी माखीजा, मुकुंद लगाटे, शिवकुमार मौर्य, सुरेश कुकरेजा, सुनील बत्रा, गुरूदत जयसवाल, विकास सोनी आदि शामिल रहे।