बीआरसी डॉ धर्मेंद्र सिंह धाकड़ ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया

Jun 25 2025

कैलारस। जनपद शिक्षा केंद्र कैलारस के अंतर्गत संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का बीआरसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह धाकड़ ने औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम शासकीय प्राथमिक विद्यालय रजपुरा जागीर,  शासकीय प्राथमिक विद्यालय खुमान का पुरा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय तोरिका में नामांकन की स्थिति, छात्र उपस्थिति, नवीन प्रवेश, मध्यान भोजन, शौचालय की साफ सफाई, स्वच्छता, एवं शैक्षणिक स्तर, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, शुद्ध पेयजल, शिक्षक उपस्थित, का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया।
सभी विद्यालयों की स्थिति संतोषजनक पाई गई। बीआरसी डॉ धर्मेंद्र धाकड़ ने सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। तथा शासन के सभी योजनाओं एवं आदेश के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रधानाध्यापक को दिए गए।