वैश्य समाज ने युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया

Jun 25 2025

ग्वालियर। वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई ग्वालियर महानगर द्वारा उमाशंकर गुप्ता के जन्मदिन पर सम्मान दिवस समारोह का आयोजन जैन छात्रावास में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश युवा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष विकास डागा इंदौर, विशेष अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री अनिल जैन, प्रदेश महामंत्री नीलम जैन, डॉ रजनीश नीखरा, स्वाति अग्रवाल थी। प्रोग्राम की अध्यक्षाता विवेक गुप्ता ने की।
संभागीय मीडिया प्रभारी वरुण गुप्ता ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन  के संरक्षक एवं मुखिया उमाशंकर गुप्ता के जन्मदिन पर सम्मान समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज हम जिस उपलब्धि पर पहुंचे इसमें मां की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं। मैने अपने अधिवक्ता जीवन का यह संकल्प लिया की मां बाप के विरुद्ध कोई भी केस कभी नहीं लडूंगा। अन्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहां समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपने अपने विचार रखें। 
सम्मान समारोह में डॉक्टर्स, आईपीएस व आईएएस, व्यापारी वर्ग, आईटी, एडवोकेट, खेल जगत के साथ ही समाजसेवी व कला जगत से प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
युवा सम्मान प्रोग्राम में रोहित गुप्ता नितेश गुप्ता, श्रीमति दीपिका जैन, वरुण गुप्ता, कपिल जैन, अनूप अग्रवाल, रवि सोनी, नीरज जैन, ज्योति बंसल,  समता जैन, साधना गुप्ता, रीता गर्ग, पिंकी बंसल की सहभागिता रही।
इस अवसर पर आशीष, सूरज आशीष जैन, नीरज, कपिल गुप्ता, अतुल, प्रमोद जैन, ऋषभ जैन, महेंद्र अग्रवाल, अशोक गर्ग, रामरतन, मदनमोहन गुप्ता, सचिन जैन, आशीष जैन, राकेश जैन, ज्योतिषचार्य एचसी जैन, रमेश जैन, दीपक जैन, राजेश एरन, सुधीर गुप्ता, दीपक अग्रवाल, अशोक गर्ग, फतेय बाबा, महेंद्र माहेश्वरी एवं रोहित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।