जिस संविधान को हाथ में लेकर घूमने से कुछ नहीं होता, आत्मा में बसाना पड़ता है: सिंधिया

Jun 24 2025

य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर पहुंचने पर कांग्रेस के 25 जून को किए जा रहे सत्याग्रह और उपवास पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि जिस संविधान को पैरों तले रौंदा था, अब उसी काले दिन की 50वीं बरसी पर यह लोग संविधान की दुहाई दे रहे हैं। संविधान को हाथ में लेकर घूमने से कुछ नहीं होता है उसे आत्मा में बसाना पड़ता है।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को हुए एमपीएल 2025 सीजन-2 के फाइनल मैच के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए  ग्वालियर पहुंचे थे। ग्वालियर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है। इस दौरान सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर जारी कांग्रेस के सत्याग्रह और उपवास पर सिंधिया ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि संविधान को सिर्फ हाथ में लेकर घूमने से कुछ नहीं होता। उसे आत्मा में बसाना पड़ता है।
उन्होंने कांग्रेस को याद दिलाया कि 25 जून 1975 को इसी पार्टी ने देश पर आपातकाल थोप दिया था, जो भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय है। सिंधिया ने कहा जिस दिन कांग्रेस ने संविधान को पैरों तले रौंदा था। अब उसी दिन ये लोग संविधान की दुहाई दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि 25 जून कांग्रेस के लिए पश्चाताप का दिन होना चाहिए। हर साल उन्हें इस दिन अपने पापों को याद कर प्रायश्चित करना चाहिए।
उन्होंने कहा जिस पार्टी ने अंबेडकर के खिलाफ चुनाव में उम्मीदवार उतारा, उन्हें चुनाव हरवाया फिर कैबिनेट से बाहर कर दिया। अब वही अंबेडकर का नाम लेकर राजनीति कर रहे हैं। यह तो वही बात हुई जैसे उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। कांग्रेस यही कपड़े पहनकर घूम रही है।