प्रभारी मंत्री ने अचानक छात्रावास का खाना टेस्ट कर दिए सुधार के निर्देश
.jpg)
Jun 24 2025
ग्वालियर। ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मंगलवार को सिरोल थाने के सामने स्थित अनुसूचित जनजाति के छात्रावास का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। जिस समय वे पहुंचे उस समय छात्रावास के छात्रों के लिए खाना बन था। मंत्री ने सबसे पहले, यहां की व्यवस्थाओं का व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। फिर उन्होंने खाना खाया। उन्होंने यहां खाने की स्थिति पर संतोष जताते हुए निर्देश दिए कि बच्चों को खाना सही मिलना चाहिए।
मंगलवार की सुबह प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट छात्रावासों की स्थिति जानने के लिए बिना सूचना के निरीक्षण के लिए निकल पड़े। मंत्री के इस तरह अचानक निकलने से अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। हालांकि उनके लिए संतोषजनक बात यह रही कि वे जिस छात्रावास पहुंचे वहां की व्यवस्थाएं उन्हें ठीक-ठाक मिली।
इस दौरान उन्होंने छात्रावास के बच्चों से छात्रावास के मैस में बनने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर भी चर्चा की। छात्रों ने उन्हें बताया कि मैस में खाना ठीक मिलता है, उन्होंने कुछ सामान्य शिकायतें भी की जिस पर उन्होंने छात्रों की शिकायतों का के निर्देश दिए। इस छात्रावास में धार व झाबुआ के कॉलेज छात्र रहते हैं।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
प्रदेश के शहरी मार्गों पर 582 इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना
मंत्रालय में राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान का हुआ सामूहिक गायन
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -