राजा हत्याकांड में लोकेन्द्र को कोर्ट में किया पेश

Jun 24 2025

ग्वालियर। इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में ग्वालियर के गांधी नगर से पकड़े गए लोकेन्द्र तोमर को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की पूछताछ में पता चला था कि सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी रघु का बैग लोकेन्द्र ने ही छिपाया था। बैग में पिस्टल और पांच लाख रुपए थे। 
ग्वालियर पुलिस ने इसकी सूचना इंदौर की पुलिस को दी। शिलॉग पुलिस अभी तक इंदौर में ही डेरा डाले हुए थी, इसलिए वह भी वहां की पुलिस के साथ ग्वालियर आई। लोकेन्द्र तोमर को हिरासत में लेने के बाद कोर्ट में पेश किया गया।