कैंसर पीडि़त को पत्नी और सालों ने पीटा, जेवर और मकान के कागजात छीने

Jun 24 2025

ग्वालियर। डबरा के महावीर पुरा निवासी जुगल किशोर ने एसडीएम दिव्यांशु चौधरी की जनसुनवाई में न्याय की गुहार लगाई। कैंसर से पीडि़त जुगल किशोर चल-फिर नहीं पाते। उन्होंने अपने मकान की रजिस्ट्री पत्नी ज्योति के नाम कर दी थी।
जुगल किशोर ने बताया कि उनकी पत्नी इलाज के लिए रुपए नहीं दे रही है। जब उन्होंने घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और मकान की रजिस्ट्री मांगी, तो पत्नी ने अपने भाइयों को बुलाकर उनकी पिटाई करवाई। इसके बाद वह सारे जेवर और दस्तावेज अपने मायके ले गई। बीमारी का पता चलने के बाद से सभी लोग परेशान कर रहे हैं।
पीडि़त ने पुलिस थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं कर केवल एनसीआर लिखी। जुगल किशोर के अनुसार उनकी पत्नी और उसके भाई उन्हें धमका रहे हैं। वे 20 लाख रुपए या मकान और प्लॉट की रजिस्ट्री की मांग कर रहे हैं।
एसडीएम दिव्यांशु चौधरी ने थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामला पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आने के कारण पीडि़त को थाने भेजा गया है।