मप्र विमेंस लीग:अनुष्का के करिश्माई प्रदर्शन से बुंदेलखंड बुल्स फाइनल में

Jun 23 2025

ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में चल रही मध्य प्रदेश विमेंस लीग टी20 के अंतर्गत बुंदेलखंड बुल्स और भोपाल वुल्व्स के बीच खेले गए 5 ओवर के संशोधित मुकाबले में बुंदेलखंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला पहले 19 जून को बारिश के कारण रद्द हो गया था, लेकिन इसी मैच से टूर्नामेंट की दूसरी फाइनलिस्ट टीम तय होनी थी। इस जीत के साथ बुंदेलखंड बुल्स महिला टीम ने दूसरा स्थान हासिल कर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। जबकि चंबल घडिय़ाल्स पहले ही अपने दोनों मैच जीतकर शीर्ष पर स्थान के साथ फाइनल में पहुंच चुकी है।
मैच में बुंदेलखंड की कप्तान रहीला फिरदौस का पहले गेंदबाज़ी का फैसला बिलकुल सही साबित हुआ। उनकी गेंदबाज़ी यूनिट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भोपाल वुल्व्स महिला टीम को 5 ओवर में मात्र 30 के स्कोर पर रोक दिया। 
ओपनर कनिष्का ठाकुर ही एक मात्रा ऐसी बल्लेबाज रहीं जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार करते हुए 14 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए,  जबकि अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहीं अनुष्का शर्मा ने यहां भी अपनी ले बरकरार रखी और 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लेते हुए भोपाल को शुरू से ही दबाव में डाल दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बुंदेलखंड बुल्स महिला टीम ने कोई गलती नहीं की। ओपनर आयुषी शुक्ला और अनुष्का शर्मा ने संयम और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 3.5 ओवर में ही जीत दिला दी। आयुषी 10 गेंदों में नाबाद 10 रन बनाकर लौटीं, जबकि अनुष्का ने 13 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए। अनुष्का शर्मा को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।